12th के बाद क्या करें |

12 वीं कक्षा के परिणाम जारी हो चुके है, अब छात्रों के मन में ये सवाल है कि अब वो क्या करें कौन सा कोर्स करे | 


दोस्तों 12वीं के बाद बहुत से विकल्प है आप किसी भी क्षेत्र में जाकर पढाई कर सकते है लेकिन में आपको कुछ विशेष प्रकार के कोर्स बताता हूँ जिससे आप जल्दी से जल्दी नौकरी पा सकते है | जिन्होंने छात्र 12 वीं में गणित लिया है और जिनकी गणित में रूचि है वो IIT की तैयारी कर सकते है इसके माध्यम से उन्हें विश्वस्तरीय इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश मिलेगा | IIT के अलावा आप राज्य स्तरीय इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा भी देकर ये इंजीनियरिंग का कोर्स कर सकते है | 

अगर 12वीं में आपने बायोलॉजी विषय लिया है तो आप मेडिकल की प्रवेश परीक्षा दे सकते है अब चाहे राज्यस्तरीय हो या रष्ट्रीय स्तर की सभी की एक ही परीक्षा होती है जिसे नीट(NEET) कहा जाता है | आप सिर्फ इस परिखा को देकर देश भर के मेडिकल कॉलेज में प्रवेश पा सकते है और डॉक्टर बन सकते है | 
अगर आपने 12वीं में अन्य विषय लिए है तो आप कोई भी कोर्स कर सकते है अगर आप विज्ञानं से स्नातक करना चाहते है तो बीएससी साइंस, बीएससी गणित, आर्ट वाले BA, अगर आप कॉमर्स से स्नातक करना चाहते है तो बीकॉम कर सकते है | 

अगर आप Btech में दाखिला नहीं ले पा  रहे तो आप पॉलिटेक्निक भी कर सकते है इसके जरिये आपको इंजीनियरिंग का डिप्लोमा मिलेगा, ये सरकारी नौकरियों जैसे रेलवे, PSU कंपनियों में माँगा जाता है | 

अगर आप सरकारी अध्यापक बनना चाहते है तो बारहवीं के बाद बीएलएड कर सकते है ये नया कोर्स प्रारंभ हुआ है इसमें आपको न BA करने की जरुरत है न बी.एड| इसके बाद आपको बस टेट की परीक्षा उत्तीर्ण करनी है |

अगर आपके मन में कोई भी सवाल हो तो आप कमेंट बॉक्स में जाकर कोई भी सवाल पूछ सकते है |




No comments