AIMS RAIPUR RECRUITMENT 2017 ONLINE

AIMS RECRUITMENT 2017 ONLINE 

आल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस रायपुर ने 475 नर्सिंग सिस्टर और स्टाफ नर्स की सीधी भर्ती के लिए विज्ञापन मांगे है |
आवेदन करने की आखिरी तिथि 31 जुलाई 2017.
विज्ञापन संख्या- 
Admin/Rec./Regular/SN-I & SN-II/2017/AIIMS.RPR

पोस्टों का परिचय- 
पोस्ट का नाम- स्टाफ नर्स ग्रेड 1
रिक्तियों का संख्या- 75(सामान्य-39, ओबीसी-20,SC-11,ST-5)
पे स्केल- 9300-34800 रुपए
ग्रेड पे- 4800/-
पोस्ट का नाम- स्टाफ नर्स ग्रेड-2
रिक्तियों की संख्या- 400(सामान्य-205,ओबीसी-106, SC-60,ST-29)
पे स्केल- 9300-34800/-
ग्रेड पे-4600

निर्धारित योग्यता- 
शेक्षिक योग्यता- 
नर्सिंग सिस्टर के लिए- बीएससी(नर्सिंग) 4 वर्ष कोर्स मान्यता प्राप्त   संस्थानया यूनिवर्सिटी से/बीएससी(पोस्ट सर्टिफिकेट) या समकक्ष जैसे बीएससी नर्सिंग(पोस्ट बेसिक) 2 वर्षीय मान्यता प्राप्त संस्थान जो इंडियन नर्सिंग कौंसिल या स्टेट नर्सिंग कौंसिल से रजिस्टर्ड हो 

स्टाफ नर्स ग्रेड 2 के लिए - बीएससी(नर्सिंग) 4 वर्ष कोर्स मान्यता प्राप्त  संस्थान या यूनिवर्सिटी से/बीएससी(पोस्ट सर्टिफिकेट) या समकक्ष जैसे बीएससी नर्सिंग(पोस्ट बेसिक) 2 वर्षीय मान्यता प्राप्त संस्थान जो इंडियन नर्सिंग कौंसिल या स्टेट नर्सिंग कौंसिल से रजिस्टर्ड हो, इसके अतिरिक्त किसी 100 बेड वाले अस्पताल में 3वर्ष का अनुभव हो |

आयु सीमा- नर्सिंग सिस्टर के लिए 21-30 वर्ष और स्टाफ नर्स ग्रेड 2 के लिए 21-35 वर्ष|
 कार्यस्थल- रायपुर(छत्तीसगढ़)
चयन प्रक्रिया- चयन का आधार कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम होगा |

आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी-1000/-
                       SC/ST के लिए- निल
आवेदन शुल्क आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड नेट बैंकिंग के द्वारा भी जमा कर सकते है |
इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते है |

आप 15/06/17 से 31/07/2017 तक आवेदन कर सकते है |



AIMS RAIPUR RECRUITMENT 2017 ONLINE



No comments