Air India Recruitment 94 Aircraft Technician, and tradesman

Air India Recruitment 94 Aircraft Technician, and tradesman 

एयर इंडिया लिमिटेड भर्ती-
एयर इंडिया ने एयरक्राफ्ट तकनीशियन और ट्रैडमेन की भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है | इसके लिए इंटरव्यू होगा | ये इंटरव्यू 28 से 30 जून 2017 के बीच आयोजित किये जायेंगे |
अप्लाई कैसे करना है और नियम क्या है वो नीचे दिए गए है -

पोस्ट का नाम- एयरक्राफ्ट तकनीशियन
संख्या- 87
पे स्केल- 20000 प्रति माह

निर्धारित योग्यता-
शेक्षिक योग्यता- 
एयरक्राफ्ट तकनीशियन- एएमई डिप्लोमा/सर्टिफिकेट इन AME DGCA से मान्यता प्राप्त संसथान से 60% अंको के साथ/डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग इन मेकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इंस्ट्रुमेंटेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन/रेडियो इंजीनियरिंग या समकक्ष सेंटर/स्टेट से मान्यताप्राप्त संसथान से 60% अंकों के साथ

ट्रैडमेन के लिए- आईटीआई पेंटिंग/UPHOLSTERY GOVT OF INDIA से मान्यता प्राप्त, अथवा KGTE/KGCE (राज्य सरकार द्वारा जारी) और 3 वर्ष का अनुभव एवियेशन इंडस्ट्री में/एयरलाइन 

आयु सीमा- तकनीशियन के लिए अधिकतम 35 वर्ष और ट्रैडमेन के लिए 45 वर्ष 01/06/2017 को
ओबीसी को 3 वर्ष की छूट और SC/ST को 5 वर्ष की छूट

कार्यस्थल- दिल्ली
चयन प्रक्रिया- चयन का आधार ट्रैड टेस्ट, साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट होगा |
आवेदन शुल्क- 1000 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट "एयर इंडिया इंजीनियरिंग सर्विस लिमिटेड" दिल्ली के पक्ष में देय 
SC/ST और एक्स सर्विस मेन के लिए कोई शुल्क नहीं |

सम्बंधित प्रमाणपत्रों के साथ निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन को इंटरव्यू पर प्रस्तुत करें |

इंटरव्यू स्थान का पता जरुर नोट करे- 
Air India Engineering Services Limited, Maintenance Training Organization, Mascot Junction, Near Mascot Hotel, Thiruvananthapuram – 695 033

इंटरव्यू दिनांक 28 से 30 जून 2017 को सुबह 9:30 AM से आयोजित होगा |


No comments