bihar vikas nigam 170 post recruitment 2017
Bihar Vikas Nigam 170 Post Recruitment 2017
बिहार विकास निगम, बिहार सरकार ने 170 डिस्ट्रिक्ट सेक्ट्रोल कोऑर्डिनेटर, प्रबंधक सहायक एवं विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है |
14 जुलाई 2017 के पहले आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
जॉब डिटेल-
- पोस्ट का नाम- डिस्ट्रिक्ट सेक्ट्रोल कोऑर्डिनेटर
- पदों की संख्या- 109 पद
- पे स्केल- 32950/- प्रतिमाह
- पोस्ट का नाम- सहायक प्रबंधक
- पदों की संख्या- 4 पद
- पे स्केल- 87750/- प्रति माह
निर्धारित योग्यताएं-
शैक्षिक योग्यता- (विज्ञप्ति को भली भांति पढ़ ले )
डिस्ट्रिक्ट सेक्ट्रोल कोऑर्डिनेटर के लिए- स्नातक डिग्री कृषि/इंजीनियरिंग/सिविल इंजीनियरिंग/पब्लिक पालिसी/सोशल वर्क किसी भी टॉप 125 इंस्टिट्यूट से जो MHRD द्वारा जारी अथवा QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी अथवा UGC recognize यूनिवर्सिटी रैंकिंग में हो
सहायक प्रबंधक के लिए- मैनेजमेंट में परास्नातक/इकोनॉमिक्स/पब्लिक पालिसी/सोशल वर्क/डेवलपमेंट स्टडी किसी भी टॉप 125 इंस्टिट्यूट से जो MHRD द्वारा जारी अथवा QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी अथवा UGC recognize यूनिवर्सिटी रैंकिंग में हो
आयु सीमा- सहायक प्रबंधक के लिए अधिकतम आयु 35 वर्ष, डिस्ट्रिक्ट सेक्ट्रोल कोऑर्डिनेटर के लिए 30 वर्ष
01/01/17 को
जॉब लोकेशन- पटना
चयन प्रक्रिया- चयन का आधार इंटरव्यू होगा |
इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है |
आवेदन कैसे करें- इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर14/07/17 को या उससे पहले आवेदन करे
Post Comment
No comments