Delhi Highcourt Recruitment for Graduate.
दिल्ली हाई कोर्ट भर्ती 2017
दिल्ली हाई कोर्ट ने स्नातक उम्मीदवारों के लिए 124 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है |
दिल्ली हाई कोर्ट पोस्ट डिटेल-
पोस्ट का नाम- जूनियर जुडिशल अस्सिस्टेंट/रेस्टोरर
पदों की संख्या- 124
पद के लिए निर्धारित योग्यता-
शेक्षणिक योग्यता- मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक एवं कंप्यूटर पर 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग गति
उम्र सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष अधिकतम 27 वर्ष (01/01/2017 को)
आयु में छूट- ओबीसी के लिए 3 वर्ष, SC/ST के लिए 5 वर्ष PWD अभ्यर्थी के लिए 10 वर्ष की छूट
कार्यस्थल- दिल्ली
चयन प्रक्रिया- चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के जरिये होगा |
परीक्षा शुल्क- 300/- बैंक चालान के माध्यम से या ऑनलाइन
SC/ST/PWD/और महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं |
आवेदन कैसे करे-
अभ्यर्थी दिल्ली हाईकोर्ट की वेबसाइट के द्वारा आवेदन कर सकते है |
साईट का नाम http://delhihighcourt.nic.in है |
आप 13/06/2017 और 30/06/2017 के मध्य आवेदन कर सकते है |
महत्वपूर्ण तारीख-
- आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 13/06/17
- अंतिम तिथि - 30/06/17
- बैंक चालान के द्वारा शुल्क जमा - 03/07/2017 तक |
विज्ञप्ति यहाँ से डाउनलोड करे- क्लिक
Post Comment
No comments