IBPS RRB – CWE-VI Notification – 15332 Officers (Scale-I, II & III) & Office Assistants (Multipurpose) Vacancy – Last Date 01 August 2017



IBPS RRB – CWE-VI Notification – 15332 Officers (Scale-I, II & III) & Office Assistants (Multipurpose) Vacancy – Last Date 14 August 2017


IBPS RRB RECRUITMENT 2017

आईबीपीएस आरआरबी 2017

जॉब डिटेल -
  • पोस्ट का नाम-  ऑफिस असिस्टेंस(मल्टीपरपज)
  • रिक्तियों की संख्या- 8298 पद
  • पे स्केल- 7200-19300/-
  • पोस्ट का नाम-  ऑफिसर स्केल-1
  • रिक्तियों की संख्या- 5118 पद
  • पे स्केल- 14500-25700/-

  • पोस्ट का नाम-  ऑफिसर स्केल-2
  • रिक्तियों की संख्या- 1747 पद
  • पे स्केल- 19400-28100/-

  • पोस्ट का नाम-  ऑफिसर स्केल-3
  • रिक्तियों की संख्या- 169 पद
  • पे स्केल- 25700/-



शैक्षिक योग्यता-

ऑफिस असिस्टेंट/ऑफिसर स्केल 1 के लिए-किसी भी संकाय में स्नातक की उपाधि या समकक्ष किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से और स्थानीय भाषा में प्रवीणता जो सम्बंधित आरआरबी के लिए मान्य हो |

ऑफिसर स्केल 2 के लिए- किसी भी संकाय से स्नातक की उपाधि न्यूनतम 50% अंकों के साथ अथवा इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्युनिकेशन/कंप्यूटर साइंस/इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी या समकक्ष न्यूनतम 50% अंकों के साथ अथवा CA इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडियन चार्टेड अकाउंट अथवा लॉ में स्नातक मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 % के साथ अथवा मार्केटिंग में MBA अथवा एग्रीकल्चर/होट्रीकल्चर/डेरी/पशुपालन/फॉरेस्ट्री/पशु विज्ञान/कृषि इंजीनियरिंग में स्नातक किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से न्यूनतम 50 % अंकों के साथ

ऑफिसर स्केल 3 के लिए- किसी भी संकाय में स्नातक की उपाधि न्यूनतम 50 % अंकों के साथ और बैंक या किसी फाइनेंसियल क्षेत्र में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव 

आयु सीमा- 01/07/2017 को 

  • ऑफिस असिस्टेंट के लिए- 18-28 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल 1 के लिए- 18-30 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल 2 के लिए- 21-32 वर्ष
  • ऑफिसर स्केल 3 के लिए- 21-40 वर्ष 


आयु में छूट- 

  • SC/ST के लिए- 5 वर्ष
  • ओबीसी के लिए- 3 वर्ष
  • PWD के लिए- 10 वर्ष 


जॉब लोकेशन- आल इंडिया 

चयन प्रक्रिया- चयन प्री लिखित परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा |

आवेदन शुल्क- 

  • SC/ST/PWD/एक्स सर्विसमैन के लिए 100/-
  • अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए- 600/-

अभ्यर्थी आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैश कार्ड,IMPS, मोबाइल वॉलेट  और नेट बैंकिंग के माध्यम से पे कर सकते है |

आवेदन कैसे करे- अभ्यर्थी साईट पर जाकर 12/07/17 से 01/08/17 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

याद रखने योग्य महत्वपूर्ण तारीखें-
  • Starting Date For Submission Of Online Application : 24.07.2017
  • Last Date For Submission Of Online Application : 14.08.2017
  • Date of Online Payment of Application Fees : 24.07.2017 to 14.08.2017
  • Download of Call letter for Examination : August 2017 for Officer Scale-I & September 2017 for Office Assistant
  • Date of Preliminary Online Examination : Officer Scale-I – 09, 10 & 16.09.2017 & Office Assistant- 17, 23 & 24.09.2017







1 comment:

  1. Very nice and descriptive information about Gramin Bank Recruitment 2017 Through IBPS presents here. Move to apply online for the Gramin Bank Recritment 2017 Through IBPS as soon possible.

    ReplyDelete