JEE RESULT आज होगा जारी JEE RESULT ANNOUNCE TODAY
चॉइस फिलिंग प्रक्रिया होगी 15 से प्रारंभ
देश के IIT में प्रवेश होने के लिए हुए JEE ADVANCE 2017 का परिणाम आज रविवार को सुबह 10 बजे जारी कर दिया जायेगा| इस वर्ष यह परीक्षा IITमद्रास ने करवाई थी| IIT में इस वर्ष कोई सीट खाली न रह जाए इसके लिए 7 चरणों में काउंसलिंग करायी जाएगी | इससे पिछले वर्ष 5 चरणों में ही प्रवेश प्रक्रिया समाप्त कर दी गयी थी | जो प्रतियोगी इस परीक्षा में सफ़ल होंगे वे 15 जून से चॉइस फिल कर सकते है | चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि 28 जून है |
JEE एडवांस में 3 सवाल ऐसे थे जो स्पष्ट नहीं थे | इसीलिए इन सवालों के लिए 15 अंक बोनस दिए जायंगे | इसका फायदा उन्ही छात्रो को होगा जिन्होंने ये 3 सवाल सोल्व किये थे | इस 3 सवालो में 2 सवाल मैथ के और 1 सवाल भौतिकी का था |
IIT JEE ADVANCED 2017 RESULT
Post Comment
No comments