KPSC Karnatak Public Service Commission 889 Assistant Engineer & Junior Engineer Vacancy Last Date 22 July

KPSC Karnatak Public Service Commission 889 Assistant Engineer & Junior Engineer Vacancy Last Date 22 July 

kpsc assistant engineer and junior engineer vacancy 2017

कर्नाटक पब्लिक सर्विस कमीशन ने वाटर रिसोर्स विभाग में 889 असिस्टेंट इंजिनियर और जूनियर इंजिनियर के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है अभ्यर्थी 24 जुलाई 2017 के पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

जॉब डिटेल-
  • पोस्ट का नाम- असिस्टेंट इंजिनियर 
  • रिक्तियों की संख्या-600 पद
  • पे स्केल- 22800-43200/-
  • पोस्ट का नाम- जूनियर इंजिनियर
  • रिक्तियों की संख्या- 289 पद
  • पे स्केल- 17650-32000/-


निर्धारित योग्यताएं-

शैक्षिक योग्यता- 
असिस्टेंट इंजिनियर-अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इंजिनियर(सिविल,मैकेनिकल) में डिग्री
डिप्लोमा होल्डर के लिए AMIE(पार्ट्स-A,पार्ट्स-B) में उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
जूनियर इंजिनियर- अभ्यर्थी को सिविल या मैकेनिकल में डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए |
आयु सीमा- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष जूनियर इंजिनियर के लिए और न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष असिस्टेंट इंजिनियर के लिए (आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट दी जाएगी)

जॉब लोकेशन- कर्नाटक

चयन प्रक्रिया- कन्नड़ भाषा परीक्षा,प्रतियोगी परीक्षा, कंप्यूटरबेस्ड
टेस्ट के आधार पर चयन किया जायेगा 

आवेदन शुल्क - 300/- सामान्य के लिए, 150/- 2A,2B,3A,3B श्रेणी के लिए  
       SC/ST/PH/एक्स MP को कोई शुल्क नहीं

आवेदन कैसे करे- अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर 22/06/2017 से 22/07/2017 के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |



No comments