Jharkhand Staff Selection Commission Recruitment 765 Amin, Revenue Officer Recruitment 2017
SARKARI NAUKRI | JHARKHAND STAFF SELECTION COMMISSION RECRUITMENT 765 AMIN, REVENUE OFFICER, RECRUITMENT 2017
झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने 765 अमीन, राजस्व अधिकारी और विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये है | इसके लिए आयोग माध्यमिक स्तर की कंबाइंड प्रतियोगी परीक्षा 2017 का आयोजन करेगा |
विज्ञापन संख्या- 03/2017
JSSC पोस्ट डिटेल-
- पोस्ट का नाम- अमीन
- कुल पद- 169
- पे स्केल- 21700-50000/-
- पोस्ट का नाम- राजस्व अधिकारी
- कुल पद- 557 पद
- पे स्केल- 21700-50000/-
भर्ती के लिए निर्धारित योग्यता-
शैक्षिक योग्यता-
अमीन के लिए- इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण और साथ में Surveyor का प्रमाणपत्र आईटीआई से हो /1 वर्षीय प्रमाणपत्र किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से
पंचायत सचिव के लिए- 12TH परीक्षा उत्तीर्ण
आयु सीमा- न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 35 वर्ष, 01/08/2017 को
ओबीसी को 2 वर्ष की छूट,SC/ST को 5 वर्ष की छूट, महिला(झारखण्ड निवासी) को 3 वर्ष की छूट (पूरी जानकारी के लिए विज्ञप्ति देखें)
जॉब की लोकेशन- झारखण्ड
आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी के लिए 460/- और SC/ST(झारखण्ड निवासी) के लिए 115/-
आवेदन शुल्क आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड के जरिये भी जमा कर सकते है |
आवेदन कैसे करे- इच्छुक अभ्यर्थी योग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है-याद रहे आप 22/06/2017 से 26/07/2017 के बीच आवेदन कर सकते है |
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 26/7/2017
फोटो/साईन अपलोड करने की अंतिम तिथि- 04/08/2017
ऑनलाइन अप्लाई करने क लिए यहाँ क्लिक करे
No comments