Breaking News

Ordinance Factory medak Recruitment engineer 2017

Ordinance Factory medak  Recruitment engineer 2017 

आर्डिनेंस फैक्ट्री मेडक ने 100 इंजिनियर टेक्निकल (डिप्लोमा) अपरेंटिस के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है |वाक इन इंटरव्यू की तिथि 25 जुलाई 2017 है |

जॉब डिटेल-
  • पोस्ट का नाम- इंजिनियर टेक्निकल (डिप्लोमा) अपरेंटिस
  • रिक्तियों की संख्या- 100
  • अपरेंटिस स्टाईपेंड- 4984/- प्रति माह इंजिनियर ग्रेजुएट और 3542/- प्रति माह तकनीशियन डिप्लोमा के लिए 
निर्धारित योग्यताएं-
शैक्षिक योग्यता-
इंजिनियर ग्रेजुएट के लिए- अभ्यर्थी को सम्बंधित विषय में इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए |
तकनीशियन डिप्लोमा की लिए-अभ्यर्थी को सम्बंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए |

आयु सीमा- OFMEDAK के नियमनुसार

जॉब लोकेशन- मेढक (तेलंगाना)

चयन प्रक्रिया- चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा 

आवेदन शुल्क- इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है |

आवेदन कैसे करें- इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन के साथ सभी ससंबंधित प्रमाणपत्र संलग्न करके इंटरव्यू के लिए उपस्थित हों |

इंटरव्यू का पता-
 HRD section (OFILMK), near main gate, Ordnance Factory Estate, Yeddumailaram (T.S.)









No comments