Nausena Bharti – Indian Navy Recruitment – Officers (Executive & Technical Branches) Vacancy – Last Date 25 August 2017

indian navy recruitment 

Nausea Bharti रिक्रूटमेंट-


Indian Navy ने अविवाहित (पुरुष/महिला) के लिए शोर्ट सर्विस कमीशन के तहत एग्जीक्यूटिव ब्रांच(जनरल सर्विस/हाइड्रो एंड टेकनिकल ब्रांच और परमानेंट कमीशन के तहत Naval Armament Inspectorate Cadre (NAIC) पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है | आप आवेदन 25 अगस्त 2017 से पहले आवेदन कर सकते है |

जॉब डिटेल-

  • पोस्ट का नाम- ऑफिसर्स(एग्जीक्यूटिव & टेक्निकल )
  • रिक्तियों की संख्या- Not Specified
  • पे स्केल-  56100-110700/-

Branch/Cadre : 
Executive Branch
  1. General Service/ Hydrography Cadre
  2. NAIC
Technical Branches
  1. Engineering Branch (General Service)
  2. Electrical Branch (General Service)
  3. Naval Architecture (NA)
निर्धारित योग्यताएं-
शैक्षिक योग्यता- 
अभ्यर्थी को इंजीनियरिंग में स्नातक उत्तीर्ण या अंतिम वर्ष न्यूतम 60 फीसदी अंको के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 

आयु सीमा- अभ्यर्थी का जन्म 02 Jul 1993 & 01 Jan 1999 के बीच होना चाहिए |

जॉब लोकेशन- आल इंडिया 

चयन प्रक्रिया- चयन एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा |

आवेदन शुल्क- कोई आवेदन शुल्क नहीं 

आवेदन कैसे करें- 
इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

याद रहे आप आवेदन  05.08.2017 to 25.08.2017 के मध्य आवेदन कर सकते है |





No comments