SSC CHSL Exam 2017 – 3259 LDC, Junior Secretariat Assistant, Postal Assistant, Sorting Assistant Vacancy – Last Date 18 December @ ssc.nic.in



SSC CHSL Exam 2017 – 3259 LDC, Junior Secretariat Assistant, Postal Assistant, Sorting Assistant Vacancy – Last Date 18 December @ ssc.nic.in

SSC ने 3259 LDC, जूनियर सेक्रेटेरिएट, पोस्टल असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किये है | 18 दिसम्बर 2017 से पहले आवेदन कर सकते है | 

विज्ञापन संख्या- F.No.3/12/2017- P&P-II

जॉब डिटेल

पोस्ट का नाम- लोअर डिविजन क्लर्क, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट 

रिक्तियों की संख्या- 898 पद

पे स्केल- 5200-20200/-

ग्रेड पे- 1900/-



पोस्ट का नाम- पोस्टल असिस्टेंट, सोर्टिंग असिस्टेंट 
रिक्तियों की संख्या- 2359 पद
पे स्केल- 5200-20200/-
ग्रेड पे- 2400/-


पोस्ट का नाम- डाटा एंट्री ऑपरेटर
रिक्तियों की संख्या- 2 पद
पे स्केल- 5200-20200/-
ग्रेड पे- 2400/-

निर्धारित योग्यताएं-

शैक्षिक योग्यता-

किसी मान्यता प्राप्त संस्था से 12 वीं की परीक्षा उत्तीर्ण 

आयु सीमा- न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष 01/08/2018 को  

(SC/ST को 5 वर्ष की छूट OBC-NCL को 3 वर्ष और PH को 10 वर्ष की छूट)

जॉब लोकेशन- आल इंडिया 

चयन प्रक्रिया- अभ्यर्थी का चयन लिखित परीक्षा(ऑब्जेक्टिव और डिस्क्रिप्टिव) के आधार पर होगा |

आवेदन शुल्क-  आवेदन शुल्क 100/- होगा, Women candidates and candidates belonging to Scheduled Caste, Scheduled Tribe and Ex-Servicemen के लिए कोई शुल्क नहीं 

आवेदन कैसे करे

इच्छुक अभ्यर्थीवेबसाइट http://ssconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
याद रहे आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसम्बर 2017 है |

Date of Computer Based Written Examination (Tier-I) : 04.03.2018 to 26.03.2018
Date of Tier-II Examination (Descriptive Paper): 08.07.2018

No comments