फ़रवरी 2023 का current affairs हिंदी में जरुर पढ़े पटवारी, UPSC, UPPCS, MPPCS & All other Govt Exams Part 2
फ़रवरी 2023 का current affairs हिंदी में जरुर पढ़े पटवारी, UPSC, UPPCS, MPPCS & All other Govt Exams Part 2
1- रणजी ट्राफी 2022-23 का ख़िताब किसने जीता है ?
उत्तर- सौराष्ट्र
पहली बार 2019-20 में यह ख़िताब जीता था. 2021-22 का ख़िताब मध्य प्रदेश ने जीता| सबसे ज्यादा बार ख़िताब जीतने वाली टीम मुंबई हैं|
2- यूट्यूब के सीईओ कौन बने हैं ?
उत्तर- नील मोहन
राज्यों के राज्यपाल व एल जी में फेरबदल
रमेश बैस- महाराष्ट्र के राज्यपाल
ब्रिगेडियर बी डी मिश्रा- लद्दाख के एल जी
लेफ्टिनेंट जनरल कैवल्य त्रिविक्रम- अरुणांचल प्रदेश
लक्ष्मण प्रसाद आचार्य- सिक्किम
सीपी राधाकृषण- झारखण्ड
गुलाब चन्द्र कटारिया- असम
शिव प्रताप शुक्ला- हिमाचल प्रदेश
एस अब्दुल नजीर- आन्ध्र प्रदेश
बिस्वा भूषण- छत्तीसगढ़
अनुसुइया उइके- मणिपुर
3- नेशनल आइस हॉकी चैंपियनशिप 2023 का ख़िताब किसने जीता हैं ?
उत्तर- ITBP लेह में आयोजित 12 वां संस्करण
4- किसके सम्मान में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है?
उत्तर- चंद्रशेखर वेंकट रमण, विषय- वैश्विक भलाई के लिए वैश्विक विज्ञान राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 28 फ़रवरी को मनाया जाता है| विश्व विज्ञान दिवस 10 नवम्बर को मनाया जाता है|
5- किस अभिनेता को UNICEF-इंडिया ने अपना नेशनल अम्बेसडर नियुक्त किया है ?
उत्तर- आयुष्मान खुराना
6- अंतर्राष्ट्रीय मात्रभाषा दिवस कब से मनाया जाता है ?
उत्तर- 21 फ़रवरी 2000 से
7- भारत के नए DCGI ड्रग कंट्रोलर जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
उत्तर- राजीव सिंह रघुवंशी
8- किसे UN Social Development Commission के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है ?
उत्तर- Ruchira Kamboj, 62 वे सत्र की अध्यक्षता के लिए चुना है|
9- भारत के किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में लीथियम के भंडार मिले है ?
उत्तर- 59 लाख टन रियासी(जम्मू कश्मीर) में मिले है| पूरे विश्व में पहले स्थान पर बोलीविया, दूसरे स्थान पर अर्जेंटीना, तीसरे स्थान पर चिली है|
10- मुग़ल गार्डन का नाम बदल कर क्या कर दिया गया है ?
उत्तर- अमृत उद्यान, राजपथ का नाम बदलकर कर्त्तव्य पथ
11- Petr Pavel किस देश के राष्ट्रपति बने है ?
उत्तर- चेक गणराज्य
12- ISRO द्वारा सबसे छोटा राकेट लांच किया गया है इसका नाम क्या है ?
उत्तर- SSLV-D2 लागत 56 करोड़
13- अभी तुर्कीये में आये भूकंप के बाद सहायता के लिए भारत ने कौन सा ऑपरेशन चलाया था ?
उत्तर- ऑपरेशन दोस्त
14- वर्ल्ड का सबसे अधिक दूध उत्पादक देश कौन बना है ?
उत्तर- भारत कुल हिस्से का 24 फीसदी योगदान
शीर्ष राज्य यूपी, राजस्थान, मध्यप्रदेश, गुजरात, आन्ध्र प्रदेश
15- राजा राम मोहन राय राष्ट्रीय पुरस्कार 2020 किसे प्रदान किया गया है ?
उत्तर- वरिष्ठ पत्रकार डॉ ABK Prasad
16- पांचवे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 का आयोजन किस राज्य में किया गया ?
उत्तर- मध्यप्रदेश मैडल में पहले स्थान पर महाराष्ट्र, दूसरे पर हरयाणा, तीसरे स्थान पर मध्यप्रदेश
चौथे संस्करण के गेम्स हरयाणा में हुए
17- Manuela Roca Botey को किस देश की पहली महिला प्रधानमंत्री नियुक्त किया है ?
उत्तर- इक्वेटोरियल गिनी
18- फीफा सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाडी का पुरस्कार किसने जीता है ?
उत्तर- Lionel Messi
19- हाल ही में किसे इंडिया- यूके अचीवर्स ओनर्स द्वारा लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया है ?
उत्तर- डॉ मनमोहन सिंह
20- Entrepreneur of the Year 2022 किसने जीता है ?
उत्तर- सज्जन जिंदल
february current affairs,january 2023 current affairs,february current affairs 2023,january 2023 monthly current affairs,daily current affairs,kumar gaurav sir current affairs,feb kumar gaurav sir current affairs revision,current affairs today,current affairs classes,current affairs february,monthly cureent affairs 2023,current affairs gaurav sir,current affairs live,current affairs february 2023,current affairs utkarshclasses,kumar gaurav sir
No comments