Breaking News

18 वे एशियाई खेल 2018 और राष्ट्रमंडल खेल 2018 में भारत का प्रदर्शन

21 राष्ट्रमंडल खेल 2018

गोल्ड कोस्ट ऑस्ट्रेलिया में 4 से 15 अप्रैल 2018 के मध्य 21वें कॉमनवेल्थ गेम संपन्न हुए| इन में भारतीय दल ने 2620 रजत और 20 पदों सहित कुल 68 पदों के साथ पदक तालिका में तीसरा स्थान प्राप्त किया| इन खेलों में ऑस्ट्रेलिया ने 80 स्वर्ण 59 तथा 59 पदों सहित कुल 198 पदक जीते और पदक तालिका में शीर्ष पर रहा|
भारत के स्वर्ण पदक विजेताओं में सुशील कुमार कुश्ती, साइना नेहवाल बैडमिंटन, एमसी मैरी कॉम बॉक्सिंग, अनीश भनवाला शूटिंग, नीरज चोपड़ा भाला फेंक, मनु भाकर शूटिंग, मणिका बात्रा टेबल टेनिस, श्रेयसी सिंह शूटिंग, हिना सिद्धू शूटिंग, तेजस्विनी सावंत राइफल पोजीशन इवेंट, पूनम यादव वेटलिफ्टिंग, संजीता चानू वेटलिफ्टिंग, विनेश फोगाट कुश्ती, मीराबाई चानू वेटलिफ्टिंग, विकास कृष्ण बॉक्सिंग, गौरव सोलंकी बॉक्सिंग, सुमित मलिक कुश्ती, संजीव राजपूत शूटिंग, बजरंग पूनिया कुश्ती, राहुल आवारे कुश्ती, जीतू राय शूटिंग,वेंकट राहुल रगाला वेटलिफ्टिंग, और सतीश शिवलिंगम वेटलिफ्टिंग शामिल रहे| इनके अलावा भारत को बैडमिंटन मैच टीम स्पर्धा महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा और पुरुष टेबल टेनिस टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ|

18 वे एशियाई खेल 2018

ओलंपिक खेलों के बाद सबसे बड़ी बहु खेल स्पर्धा एशियन गेम्स का 18 संस्करण इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग शहरों में 18 अगस्त से 2 सितंबर 2018 के मध्य संपन्न हुआ| इस आयोजन का मोटू एशियन गेम्स 2018 एनर्जी ऑफ एशिया था| यह पहली बार था जब एशियाई खेल दो नगरों में आयोजित किए गए| 18वीं एशिया खेल में चीन में कुल 289 पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया| जबकि भारत कुल 69 पदकों के साथ आठवें स्थान पर रहा|
भारत के स्वर्ण पदक विजेताओं में बजरंग पूनिया कुश्ती,विनेश फोगाट कुश्ती,सौरभ चौधरी निशानेबाजी, राही सरनोबत निशानेबाजी, नौकायन टीम, रोहन बोपन्ना टेनिस, तेजेंद्र पाल सिंह एथलेटिक्स, नीरज चोपड़ा भाला फेंक, मनजीत सिंह दौड़, अरपिंदर सिंह एथलेटिक, स्वप्ना बर्मन एथलेटिक, जिनसन जॉनसन एथलेटिक,महिला टीम अमित पांचाल बॉक्सिंग तथा प्रणब बर्धन/शिवनाथ सरकार पुरुष ब्रिज, मैन्स पेयर शामिल रहे|


No comments