खेल व्यक्तित्व 2018 GENERAL KNOWLEDGE
खेल व्यक्तित्व-
शुभंकर शर्मा
भारत के उभरते गोल्फर शुभंकर शर्मा को 18 नवंबर 2018 को यूरोपियन टूर पर उनके पहले अभियान पर उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए सर हेनरी कॉटन पुरस्कार से सम्मानित किया गया| शुभंकर शर्मा यह पुरस्कार जीतने वाला भारत का पहला गोल्फ खिलाड़ी है|
हिमा दास
एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता भारतीय महिला धावक हिमा दास को 14 नवंबर 2018 यूनिसेफ इंडिया की यूथ एंबेस्डर नियुक्त किया गया| इस नई भूमिका में हिमा दास बच्चों के अधिकारों और आवश्यकताओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने तथा बच्चों में युवाओं की आवाज को निर्णय लेने में सक्रिय प्रतिभागियों के रूप में बढ़ाने में सहायता करेंगी| जिससे उनका समग्र विकास होगा|
हरमनप्रीत कौर
भारत की महिला क्रिकेट खिलाड़ी हरमनप्रीत कौर ने 9 नवंबर 2018 को वेस्टइंडीज में खेले जा रहे आईसीसी महिला 20 20 विश्व कप 2018 के दौरान न्यूजीलैंड के विरुद्ध मैच में 51 गेंदों पर 103 रन की पारी खेलकर कीर्तिमान स्थापित किया| इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर अंतरराष्ट्रीय 20-20 फॉरमैट में शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई| हरमनप्रीत कौर अंतरराष्ट्रीय T20 मैच मैं शतक लगाने वाली विश्व में केवल आठवीं महिला क्रिकेटर खिलाड़ी है|
बजरंग पूनिया
भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया फ्री स्टाइल कुश्ती में विश्व की नंबर 1 पहलवान बन गए हैं| यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग द्वारा 10 नवंबर 2018 को जारी रैंकिंग में बजरंग पूनिया 96 अंकों के साथ शीर्ष पर रहे| बजरंग पूनिया में 5 पदक जीते हैं जिनमें राष्ट्रमंडल एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक तथा विश्व चैंपियनशिप में एक रजत पदक शामिल है| अभी तो कुछ दिक्कत हो रही है|
नितिन कीर्तने-
भारत के 44 वर्षीय टेनिस खिलाडी नितिन कीर्तने ने 3 नवंबर 2018 को मियामी बीच में आयोजित आईटीएफ यंग सीनियर वर्ल्ड इंडिविजुअल टेनिस चैंपियनशिप 2018 में लातविया की 42 वर्षीय व्लादा किरिलोवास्का के साथ मिलकर मिश्रित दुकान वर्ग में रजत पदक प्राप्त किया| इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में 35 से 45 वर्ष तक की आयु वाले प्रोफेशनल टेनिस खिलाड़ी भाग लेते हैं|
रोहित शर्मा-
भारत के क्रिकेटर रोहित शर्मा क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप 4 शतक लगाने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज बन गए हैं| रोहित ने उपलब्धि लखनऊ में 6 नवंबर 2018 वेस्टइंडीज के विरुद्ध मैच में प्राप्त की| इसके अलावा रोहित शर्मा इस मैच में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने का कीर्तिमान भी स्थापित किया| रोहित ने विराट कोहली के 2012 रंग की रिकॉर्ड को तोड़ा और अंतरराष्ट्रीय T20 के सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर आ गए|
सौरभ नेत्रावलकर
भारत की अंडर-19 टीम में खेल चुके सौरभ नेत्रावलकर को 3 नवंबर 2018 को अमेरिकी क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया. अंडर-19 विश्व कप 2010 में भारत के लिए खेल चुके सौरभ नेत्रावलकर ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया था. इस नई भूमिका में सौरभ नेत्रावलकर अमेरिकी टीम के कप्तान के रूप में वर्ष 2023 के ICC विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे.
लुईस हैमिल्टन
मर्सिडीज टीम के ब्रिटिश फार्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन पांचवीं बार फार्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. हैमिल्टन ने 28 अक्टूबर 2018 को आयोजित मैक्सिकन ग्रा प्री 2018 में पांचवा स्थान प्राप्त कर विश्व चैंपियन बना सुनिश्चित किया. इससे पहले हैमिल्टन वर्ष 2017, 2015 2014 2008 में वर्ल्ड ड्राइवर्स चैंपियनशिप जीत चुके हैं.
एमसी मैरीकॉम
पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को 31 अक्टूबर 2018 को दसवीं वूमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 की ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया गया. इस टूर्नामेंट में मैरीकॉम छठी बार विश्व चैंपियन बनने का प्रयास करेंगी .
पंकज आडवाणी
दिग्गज भारतीय क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने 31 अक्टूबर 2018 को एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाला पहला भारतीय बनने का कीर्तिमान स्थापित किया. पंकज ने जिनान चीन में आयोजित ACBC एशियन स्नूकर टूर 2018 के दूसरे चरण के फाइनल में जू रेती चीन को हरा कर यह उपलब्धि प्राप्त की.
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 27 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध एक दिवसीय मैच में लगातार तीन शतक लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया. वह यह उपलब्धि प्राप्त करने वाली भारत के पहले तथा विश्व के कुल दसवीं बल्लेबाज है. इससे पहले विराट कोहली ने 24 अक्टूबर 2018 को एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 10000 रन बनाने का कीर्तिमान बनाया था
मनु भाकर
युवा निशानेबाज मनु भाकर को 1 अक्टूबर 2018 को ब्यूनस आयर्स अर्जेंटीना यूथ ओलंपिक गेम्स के लिए भारतीय दल की ध्वजवाहक नामित किया गया. इसके अलावा गोवा ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव गुरुदत्त डी भक्ता को भारतीय दल का सेफ्टी मिशन भी बनाया गया.
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने 4 अक्टूबर 2018 को राजकोट गुजरात में के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में पहला शतक लगाया, ऐसा करने वाली सबसे युवा 18 वर्ष और 329 दिन भारतीय खिलाडी है, उन्होंने ऐसा करते हुए 59 वर्ष पुराने अब्बास अली बेग का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 20 वर्ष 126 दिन की आयु में यह रिकॉर्ड बनाया था.
एंथोनी जोशुआ
ब्रिटेन के प्रसिद्ध मुक्केबाज एंथोनी जोशुआ ने 30 सितंबर 2018 को हैवीवेट के खेल में रूस के अलेक्जेंडर पोवेटिन को सातवें राउंड में रोककर हैवीवेट कि आई बी एफ, डब्ल्यूबीए, WBO की रक्षा की. वर्तमान में हैवीवेट प्रतिस्पर्धा की वर्ल्ड चैंपियन है.
सान्या रिचर्ड्स रोस
अमेरिका की सबसे तेज धावक सान्या रिचर्ड्स रोस को 21 अक्टूबर 2018 को होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन का एंबेसडर बनाया गया है. एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में सान्या रिचर्ड्स रोस पहली बार भारत आएंगी . सानिया ने आईएएएफ वर्ल्ड कप 2006 में 400 मीटर की दौड़ को 48.70 सेकंड में पूरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया. यह 400 मीटर की दौड़ को पूरा करने वाले दशक के खिलाड़ी के रूप में भी प्रसिद्ध है.
लुईस हैमिल्टन
मर्सिडीज टीम के ब्रिटिश फार्मूला वन ड्राइवर लुईस हैमिल्टन पांचवीं बार फार्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन बन गए हैं. हैमिल्टन ने 28 अक्टूबर 2018 को आयोजित मैक्सिकन ग्रा प्री 2018 में पांचवा स्थान प्राप्त कर विश्व चैंपियन बना सुनिश्चित किया. इससे पहले हैमिल्टन वर्ष 2017, 2015 2014 2008 में वर्ल्ड ड्राइवर्स चैंपियनशिप जीत चुके हैं.
एमसी मैरीकॉम
पांच बार की विश्व चैंपियन और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम को 31 अक्टूबर 2018 को दसवीं वूमेन वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2018 की ब्रांड एंबेस्डर नियुक्त किया गया. इस टूर्नामेंट में मैरीकॉम छठी बार विश्व चैंपियन बनने का प्रयास करेंगी .
पंकज आडवाणी
दिग्गज भारतीय क्यूइस्ट पंकज आडवाणी ने 31 अक्टूबर 2018 को एशियन स्नूकर टूर खिताब जीतने वाला पहला भारतीय बनने का कीर्तिमान स्थापित किया. पंकज ने जिनान चीन में आयोजित ACBC एशियन स्नूकर टूर 2018 के दूसरे चरण के फाइनल में जू रेती चीन को हरा कर यह उपलब्धि प्राप्त की.
विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने 27 अक्टूबर 2018 को वेस्टइंडीज के विरुद्ध एक दिवसीय मैच में लगातार तीन शतक लगाने का कीर्तिमान स्थापित किया. वह यह उपलब्धि प्राप्त करने वाली भारत के पहले तथा विश्व के कुल दसवीं बल्लेबाज है. इससे पहले विराट कोहली ने 24 अक्टूबर 2018 को एकदिवसीय मैचों में सबसे तेज 10000 रन बनाने का कीर्तिमान बनाया था
मनु भाकर
युवा निशानेबाज मनु भाकर को 1 अक्टूबर 2018 को ब्यूनस आयर्स अर्जेंटीना यूथ ओलंपिक गेम्स के लिए भारतीय दल की ध्वजवाहक नामित किया गया. इसके अलावा गोवा ओलंपिक एसोसिएशन के सचिव गुरुदत्त डी भक्ता को भारतीय दल का सेफ्टी मिशन भी बनाया गया.
पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने 4 अक्टूबर 2018 को राजकोट गुजरात में के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में पहला शतक लगाया, ऐसा करने वाली सबसे युवा 18 वर्ष और 329 दिन भारतीय खिलाडी है, उन्होंने ऐसा करते हुए 59 वर्ष पुराने अब्बास अली बेग का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 20 वर्ष 126 दिन की आयु में यह रिकॉर्ड बनाया था.
एंथोनी जोशुआ
ब्रिटेन के प्रसिद्ध मुक्केबाज एंथोनी जोशुआ ने 30 सितंबर 2018 को हैवीवेट के खेल में रूस के अलेक्जेंडर पोवेटिन को सातवें राउंड में रोककर हैवीवेट कि आई बी एफ, डब्ल्यूबीए, WBO की रक्षा की. वर्तमान में हैवीवेट प्रतिस्पर्धा की वर्ल्ड चैंपियन है.
सान्या रिचर्ड्स रोस
अमेरिका की सबसे तेज धावक सान्या रिचर्ड्स रोस को 21 अक्टूबर 2018 को होने वाली दिल्ली हाफ मैराथन का एंबेसडर बनाया गया है. एयरटेल दिल्ली हाफ मैराथन में सान्या रिचर्ड्स रोस पहली बार भारत आएंगी . सानिया ने आईएएएफ वर्ल्ड कप 2006 में 400 मीटर की दौड़ को 48.70 सेकंड में पूरा कर विश्व रिकॉर्ड बनाया. यह 400 मीटर की दौड़ को पूरा करने वाले दशक के खिलाड़ी के रूप में भी प्रसिद्ध है.
मान कौर
स्क्रीन के माल्गा में 19 सितंबर 2018 को आयोजित वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत की मान कौर ने स्वर्ण पदक जीता| वह भारत की सबसे अधिक आयु 100 वर्ष की महिला एथलीट है| इसके बावजूद उन्होंने 100 मीटर की दौड़ को 1 मिनट 21 सेकंड में पूरा किया| वर्ष 2017 के वर्ल्ड मास्टर्स गेम में भी स्वर्ण पदक जीता था|
No comments